अजेंद्र अजय व किशोर पंवार बने बीकेटीसी कर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष।
1 min read
विनय उनियाल
देहरादून : भाजपा के पूर्व दायित्वधारी व वरिष्ठ भाजपा नेता अजेंद्र अजय को तीन साल के लिए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष तथा किशोर पंवार को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939 के तहत राज्यपाल ने उनके तीन साल के लिए नियुक्ति की सहर्ष नियुक्ति की संस्तुति दी है। संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबंधन तथा धार्मिक मेला अनुभाग के सचिव हरिश चंद्र सेमवाल ने यह अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना सात जनवरी को जारी की गई है। बीकेटीसी अध्यक्ष के नियुक्त होने के बाद मंदिर समिति में नियुक्त कर्मियों को फिर से नियुक्ति की आस जग गई है। दरअसल, देवस्थानम बोर्ड के गठन से कई कर्मचारी समायोजन से छूट गए थे। अब उनके मंदिर समिति में दोबारा समायोजन की उम्मीद जगी है।

MomoDolls https://sexdolllist.com/site/momo-doll.html
muñecas sexuales realistas