खुशखबरी – विकासखंड मोरी के नविन महाविद्यालय में ईसी वर्ष होंगे दाखिलें।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद के अति पिछडे़ क्षेत्र विकासखंड मोरी के छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर यह है कि अब नवीनतम महाविद्यालय मोरी बीए प्रथम वर्ष के दाखिले हो रहे हैं जिसका शासनादेश जारी हो गया है।
शासनादेश में बताया गया है कि महाविद्यालय मोरी में नविनतम महाविद्यालय का शुभारंभ हो गया है जिसमें दाखिले सत्र 2021/22में होंगे, बतादें कि विकासखडं मोरी अति पिछडा़ विकासखडं है और छात्रों के लिये यहां बडी़ समस्या थी अब यहां राजकीय महाविद्यालय खुलने से मोरी क्षेत्र लोगों में खूशी की लहर है।
