Mussoorie – बनिया समाज के लिए अभद्र टिप्पणी करने पर समाज में आक्रोश, अग्रवाल महासभा ने की बैठक।
1 min read
Viral Audio On Social media
मसूरी : सोशल मीडिया पर बनिया समाज को बदनाम करने का आडियो डाला गया है जिससे अग्रवाल समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में अग्रवाल महासभा मसूरी ने एक बैठक की व सोशल मीडिया पर डाले गये आडियो पर गंभीरता से चर्चा की व कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा की वहीं निर्णय लिया गया कि जिस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आडियो वायरल किया वह अपने शब्दों को वापस ले व उसी माध्यम से माफी मांगे। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो अग्रवाल समाज अगली बैठक में आगे की रणनीति तय करेगा।
तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में अग्रवाल महासभा की एक अहम बैठक हुई जिसमें सोशल मीडिया पर बनिया समाज को बदनाम करने के लिए डाले गये आडियो पर गंभीरता से चर्चा की गई। इस संबंध में अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुज तायल ने कहा कि सोशल मीडिया पर बनिया समाज को बदनाम करने के लिए डाले गये आडियो से पूरा बनिया समाज आहत हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस असामाजिक तत्व ने यह आडियो डाला व जिस प्रकार उसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया निश्चित ही उससे अग्रवाल समाज को गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज ने मसूरी ही नहीं पूरे देश में समाज की सेवा बिना किसी जाति धर्म को देख कर करती रही है। उन्होंने कहा कि बनिया समाज महाराजा अग्रसेन के वंशज हैं जो उनके सिद्धातों पर चल कर समाज के सभी वर्ग की सेवा एक ईंट एक रूपया के माध्यम से सेवा करता है। लेकिन जिस तरह से समाज पर टिप्पणी की गई है उससे समाज के लोगों में आक्रोश है लेकिन अग्रवाल समाज चाहता है कि शहर का वातावरण अच्छा बना रहे एक व्यक्ति विशेष के चक्कर में वातावरण को दूषित नहीं करना चाहते लेकिन जो भावना आहत हुई है और उन भावनाओं को सम्मानित करने के लिए उन्हें उसी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए व माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए अग्रवाल समाज ने उपाध्यक्ष व व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल को दायित्व सौंपा है जिसमें सकारात्मक बात सामने आयी है उसके बाद भी अगर वह नहीं मानते तो अग्रवाल महासभा अगली बैठक में रणनीति तय करेगी। बैठक में अग्रवाल महासभा के संरक्षक धन प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि बनिया समाज इससे आहत हुआ है व इस घटना की कड़ी निंदा करता है। अग्रवाल समाज हमेशा से समाज की सेवा करता रहा है जब समाज ने आपदा में परोड़ी गांव में 25 लाख से उन लोगों को मकान बना कर दिए व स्कूली बच्चों की फीस आदि देते हैं मेडिकल कैंप लगाते है यह ऐसा सोच कर नहीं लगाते कि इसका लाभ केवल बनिया समाज को मिले उसमें सभी जाति धर्म के लोगों को लाभ मिलता है। उनकी सोच छोटी है जिसके चलते उन्होंने ऐसा किया है इस मामले में रजत अग्रवाल को दायित्व सौंपा गया है अगर फिर भी बात नहीं बनती तो अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष जो कहेंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में महामंत्री संदीप अग्रवाल, विनेष संघल, राकेश अग्रवाल, जय गोपाल, सतीश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, जीके गुप्ता, महेश चंद्र, सुनील गोयल, सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल महासभा के सदस्य मौजूद रहे।
Viral Audio After Meeting Published on Social media
वहीँ उत्तराखंड पर्यटन एंव तीर्थाटन संरक्षण समिति के अध्यक्ष कमल भंडारी ने एक नया आडियो जारी कर बनिया समाज को मित्र बताया व कहा कि अगर कोई गलती हो गई है तो उसकी क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था उसका गलत अर्थ निकाला गया।

2
1
0
0
0
0
0
2
1