January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

बडे़ नेता नहीं कर पाये यह काम तो कर दिखाया समासेवी गब्बर सिंह ने, अपने गांव की कटवा दी सड़क।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के गोडर क्षेत्र में ग्राम पंचायत फुवाण गांव में मोटर मार्ग ना होने से कई वर्षों से आवागमन की समस्या से जूझ रहे थे।
जिसे समाजसेवी गब्बर सिंह रावत ने बिना सरकार की मदद से स्वयं करीब 2 किलोमीटर रोड कटवाया तथा गांव में बड़ा फील्ड भी बनवाया, जिसके लिए गांव वासियों ने गब्बर सिंह का आभार व्यक्त किया।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजमोहन सिंह रावत ने कहा जो कार्य विधायक और सांसद नही कर पाए वो कार्य चाचा जी ने कर दिखाया। आज ग्राम पंचायत का बहुत बड़ा सौभाग्य है कि ग्राम पंचायत को इतना बड़ा समाजसेवी मिला है जिनके के नेतृत्व में ग्राम पंचायत लगातार विकास की ओर बढ़ रही है। आज रोड गांव तक पहुंचने पर गांव वासियों ने सम्मान समारोह रखा है जिसमें सभी मातृ शक्तियों तथा बुजुर्गों,युवा साथियों ने फूल मालाओं से गब्बर सिंह रावत का सम्मान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed