December 13, 2024

घराट

खबर पहाड़ से-

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला में भारी मलबा आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद

1 min read

Oplus_0

यहाँ लगातार बारिश से कई सड़कें बंद हो गई हैं. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला में भारी मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है, जिससे बदरीनाथ धाम जाने वाले वाहनों को पीपलकोटी, पाखी, तांगनी में रोका गया है. वहीं यमुनोत्री राजमार्ग ओजरी डाबरकोट के पास मलबा आने से बंद हो गया है, जिससे दोनों ओर से दर्जनों वाह

जोशीमठ में भारी बारिश के चलते पगनो गांव में मलबा और पानी एक बार फिर से आने से लोग दहशत में हैं। गांव पिछले वर्ष से भूस्खलन से प्रभावित हो रहा है। यहां ग्यारह निजी और सरकारी भवन ध्वस्त हो गए। कल देर रात भारी बारिश के चलते लोग घरों से बाहर निकले। गांव में 53 परिवार जोखिम में हैं।

दूसरी ओर, अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने से श्रीनगर के घाटों में पानी आ गया है। घाटों के डूबने से लोगों को शव दाह आदि में परेशानी होती है, हालांकि जल स्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है।

पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण मलबा आने से लोनिवि लैंसडौन की दो और लोनिवि दुगड्डा की चार सड़कें बंद हो गईं। सड़कें बंद होने से दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क कट गया है।

पैदल चलकर गतंव्य तक पहुंच रहे हैं। लोनिवि ने जेसीबी मशीनें लगाकर बंद मोटर मार्गों को खोलने की कोशिश की है। लेकिन निरंतर बारिश से सड़क खुलने में मुश्किल हो रही है।

मलबा आने से प्रांतीय खंड लोनिवि लैंसडौन के अंतर्गत कोटडीसैंण-पैयागढ़ी-रजबौ मल्ला-दियोड़ मोटर मार्ग और गुडलखेत-मनीगांव मोटर मार्ग आवाजाही प्रभावित रही।

वहीं, निर्माण खंड लोनिवि दुगड्डा के अंतर्गत हनुमंती-उफरैखाल-गुडाखिला मोटर मार्ग, रथुवाढाब-झर्त-दियोड मोटर मार्ग, मठाली मोटर मार्ग, पौखाल-दूणी-मांडई मोटर मार्ग पर मलबा आने से आवाजाही बाधित रही।

Spread the love