January 28, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

खेत में फसलों को बचाने के लिए बिजली के तार के करंट की चपेट किसान और एक ग्रामीण की मौत

1 min read

Oplus_131072

खेत में पानी की सिंचाई हो रही थी। मृतक अपने साथी को खेत देखने ले गया, लेकिन बिजली के तार के करंट से दोनों घायल हो गए।

शनिवार देर रात उधमसिंह नगर के दिनेशपुर में एक दुर्घटना हुई। खेत में फसलों को बचाने के लिए बिजली के तार के करंट की चपेट में आने से एक किसान और एक ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में दो लोगों की मौत से शोक है। दोनों के आस-पास लोग परेशान हैं।

चंडीपुर के दूरस्थ गांव शेर सिंह के खेत में राजबिहारी राय (55) बटाई पर काम करता था। बताया जा रहा है कि चार एकड़ में बेमौसमी धान की फसल लगाई गई है। शनिवार की रात को खेत में ट्यूबवेल के पानी से सिंचाई की गई, परिजनों ने बताया।

राजबिहारी गांव के मनीपद मंडल (50) को साथ लेकर खेत की जांच की गई। वहां खेत में जानवरों से फसल की सुरक्षा करने के लिए लगाए गए बिजली की तार-बाड़ के करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हुई।

Spread the love

You may have missed