उत्तराखंड में बंद सड़कों को खोलने के लिए तेज़ी से काम
1 min readउत्तराखंड में बंद सड़कों को खोलने के लिए तेज़ी से काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन सचिव लगातार सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और पीडब्ल्यूडी अभियंताओं के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए बंद सड़कों की समीक्षा कर रहे हैं।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि प्रदेश भर में 68 सड़के बन्द हैं। इन सड़कों को जल्द यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा। जिन सड़कों को खोलने में ज़्यादा समय लगेगा, उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और मुख्यमंत्री को उनकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
सड़कों के यातायात के लिए सुचारू करने में लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। चारधाम यात्रा मार्ग सुचारू है। यात्रियों का आवागमन लगातार जारी है। बूढ़ा केदार घनसाली आपदा प्रभावितों को राहत राशि बांटने के लिए बजट उपलब्ध करा दिया गया है।
जिला अधिकारी को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की मंशा है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाए और सभी मार्गों को बहाल किया जाए।