October 14, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

दुःखद : जुणगा मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना, एक की मौत दो घायल।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जुणगा मोटर मार्ग पर एक मारुति 800 UK- 10-3055 दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं उक्त वाहन में चालक सहित 03 लोग सवार थे, पुलिस, 108 मौके पर रवाना हुई हैं।
01 युवती की घटना स्थल पर मृत्यु हुई है तथा 02 गम्भीर घायल हुए है जिन्हें चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भेजा गया हैं।
: मृतक- अंजलि पुत्री भाग सिंह, उम्र 18 वर्ष, ग्राम फेड़ी, उत्तराकाशी।
: घायल- 1-संगीता पत्नी जितेंद्र सिंह, उम्र लगभग 25 वर्ष, ग्राम फेड़ी, उत्तरकाशी। 2- चंद्रकिशोर पुत्र रमेश प्रकाश, बडोनी, उम्र 24 वर्ष, ग्राम बड़ेथी, उत्तरकाशी। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में लाया जा रहा हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *