January 28, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

गौरसो बुग्याल मैं मिले दो शव।

1 min read

विनय उनियाल

जोशीमठ : नए साल के जश्न के बीच दिल दहलाने वाली खबर भी सामने आई है। नए साल का जश्न मनाने औली पहुंचे दो पर्यटकों की औली से करीब पांच किमी ऊपर गौरसों बुग्याल के पास दर्दनाक मौत हो गई है।

घटना की सूचना बीती देर सायं को किसी पर्यटक से लगी, सूचना मिलने पर वन विभाग भी हरकत में आया और रेंज आफिसर चेतना कांडपाल ने संबंधित अनुभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा, घटना सही निकली दोनों पर्यटक मृत अवस्था मे है, और दोनों ही पुरुष है।
वन विभाग द्वारा घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को देने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
पर्यटक कहाँ के है, और कहाँ ठहरे थे,और घटना कब हुई इन सबकी जानकारी जुटाई जा रही है।दोनों शव आधे बर्फ से भी ढके हैं।

Spread the love

1 thought on “गौरसो बुग्याल मैं मिले दो शव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed