October 14, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

लापरवाही – सिमलसारी गैर मोटर मार्ग पर आवासीय भवनों को खतरा।

1 min read

-अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के सिमलारी गैर मोटर मार्ग पर पर ग्राम गैर में सुदंर सिहं चौहान और धर्म सिहं चौहान व खजान सिहं चौहान का आवासीय मकान को खतरा हो गया है, मोटर मार्ग गैर गांव पंहुचा हुआ है और कटीग गांव के आवासीय मकानों के खतरे को चुनौती दे रहा है, ग्रामीण खजान सिहं ने आरोप लगाया कि ब्रिडकुल विभाग के ठेकेदार ने गलत तरिके से सड़क की कटीगं की है जिससे आवासीय मकानों को खतरा हो गया है, मकानों पर दरारें अवासीय मकानो तक पंहुच गयी है हांलाकि ब्रिडकुल विभाग का जेई इसे मामूली बता रहा हो लेकिन यह मामूली नहीं है, अब लगातार हो रही बारीश भी एक बड़े खतरे को चुनौती दे रहा है अब ग्रामीणों के सामने बडी़ परेशानी है कि वह घरों में कैसे रहें। मोटर मार्ग पर हो रही लापरवाही राजकीय ठेकेदार की बतायी जा रही है जिसका ग्रामीण खुले तौर पर आरोप लगा रहे हैं कि ठेकेदार मनमाने तरिके से निर्माण कार्य कर रहा जिससे अब आवासीय भवनों को खतरा हो गया है, ग्रामीणों ने विभाग से आवासीय भवनों के नुकसान की भरपाई की मांग उठाई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *