December 13, 2024

घराट

खबर पहाड़ से-

स्टेशन के भवनों में उत्तराखंड की स्थापत्य कला दिखाई देगी; कुछ डिजाइन तैयार

1 min read

Oplus_0

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग राजमार्ग परियोजना: रेलवे स्टेशन की इमारतों को प्राचीन मंदिरों और ऐतिहासिक इमारतों की तरह बनाया जाएगा। RVNL अगस्त में स्टेशन निर्माण की निविदा निकालेगी।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के स्टेशनों पर उत्तराखंड की स्थापत्य कला देखने को मिलेगी। उत्तराखंड के पौराणिक मंदिरों और ऐतिहासिक इमारतों की तरह रेलवे स्टेशन भवन बनाए जाएंगे। एक स्टेशन का निर्माण कम से कम चालीस से पच्चीस करोड़ रुपये का होगा।

अगस्त में रेलवे विकास निगम स्टेशनों का निर्माण करने की निविदा प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस परियोजना में 13 स्टेशन हैं, जिनमें से दो (वीरभद्र और योगनगरी ऋषिकेश) बन गए हैं। RVNL अन्य स्टेशनों के निर्माण का अनुमान लगा रहा है।

रेलवे भवन की निर्माण शैली पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आरवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना का हर स्टेशन भवन उत्तराखंड की स्थापत्य कला से प्रेरित होगा। हर स्टेशन भवन ऐतिहासिक इमारतों या पौराणिक मंदिरों की तरह बनाया जाएगा। जो हर पर्यटक को उत्तराखंड की स्थापत्य कला से परिचित करेगा। आरवीएनएल स्टेशनों की भवन डिजाइन बना रहा है। कुछ स्टेशनों के भवन भी तैयार हैं।

कहां-कहां हैं स्टेशन

वीरभद्र, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहला स्टेशन है। अलग लाइन यहीं से गुजरती है। योगनगरी रेलवे स्टेशन इस स्टेशन से छह किमी दूर है। इसके बाद शिवपुरी, ब्यासी, देवप्रयाग, जनासू, मलेथा, श्रीनगर, धारी स्टेशन, तिलनी, घोलतीर, गौचर और सबसे अंत सिवंई (कर्णप्रयाग) स्टेशन आते हैं।

परियोजना के सभी स्टेशनों की स्थापत्य कला उत्तराखंड की होगी। जो यात्री को स्थानीय स्थापत्य कला से भी परिचित करेगा। स्टेशन निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जल्द ही निविदा प्रक्रिया जारी की जाएगी। – OP मालगुड़ी, उप महाप्रबधंक, नागरिक, RVNL

Spread the love