January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

टिहरी झील को बनाएंगे विश्व स्तरीय पर्यटक गंतव्य, मुख्य सचिव ने बैठक में दिए खास निर्देश

1 min read

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि टिहरी झील को विश्व स्तरीय पर्यटन गंतव्य बनाया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही अगली बैठक में इसका विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा है।
गुरूवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में टिहरी झील क्षेत्र विकास योजना उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई। बैठक में टिहरी झील क्षेत्र में वर्तमान में गतिमान 19 उप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने टिहरी झील क्षेत्र के कार्यों जैसे पर्यटन मार्ग, डोबरा चांटी पार्क का विकास, तिवाड़ गांव का उच्चीकरण व सालिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्यों की प्रगति पर संतोष प्रकट किया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में किसी भी परियोजना का धरातल पर सर्वे करने के बाद ही डीपीआर तैयार की जाए ताकि उसमें सभी पहलू सम्मिलित किए जा सकें। इसका उद्देश्य यह कि बाद में परियोजना लागत में बढ़ोतरी की संभावना न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि बड़े और महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़ शेष छोटे कार्यों के लिए परामर्शी सेवाएं न ली जाएं। परियोजनाओं की डीपीआर बनाते हुए इस बात का भी ध्यान रखा जाए और कार्य पूरा होने के बाद उसका नियमित संचालन भी होता रहे। मुख्य सचिव ने टिहरी झील क्षेत्र के विकास से संबंधित अब तक विभिन्न एजेंसी द्वारा समय-समय पर किए गए कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, सचिव वी षणमुगम, परियोजना निदेशक अभिषेक रोहेला समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

You may have missed