छात्र पर बंदरो ने किया हमला, मुस्किल से बचाई जान, सुरक्षा की उठी मांग।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव राजकीय इंटर कॉलेज बर्नीगाड़ में बंदरों के आंतक से छात्रों में दहसत का माहोल है जहां एक छात्र पर बंदरों ने जान लेवा हमला किया, कालेज में बंदरों का आंतक से छात्रों में दहसत है, शुक्रवार को अपील नाम के एक छात्र पर बंदरों ने हमला कर दिया जिससे छात्र ने मुस्किल से जान बचाई, समाजसेवी प्रताप चौहान ने बताया कि बर्निगाड़ क्षेत्र में बंदरो को आंतक से छात्रों में भय का माहोल है जिससे बंदरो के बचाव के लिये सुरक्षा की मांग प्रशासन से उठाई है।
18वर्षीय अपील राणा पुत्र भरत सिहं राणा जरडा़ निवासी पर बंदरों के जानलेवा हमले से अब राजकीय इंटर कॉलेज बर्नीगाड़ के छात्रों में दहसत का माहोल है।
