November 21, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

खबर का असर – निर्माण सामग्री व मलवा डालने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही।

1 min read

मसूरी : कैमल्स बैक रोड पर लगातार मलवा डालने व निर्माण सामग्री डालने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि कैमल्स बैक रोड पर मलवा व निर्माण सामग्री डालने वालों पर कडी कार्रवाई की जायेगी।

कैमल्स बैक रोड मसूरी प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने व प्रातः कालीन भ्रमण के लिए प्रमुख है लेकिन इस मार्ग पर लगातार निर्माण सामग्री व मलवा डाला जा रहा है जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है और अब पर्यटक भी मसूरी आने लगे हैं जो इस मार्ग से प्रकृति के सानिध्य का आनंद लेते है लेकिन रोड पर मलवा एक ओर जहां दुर्घटना को कारण बना हुआ है वहीं आने जाने वालों को परेशानी हो रही है कभी कभी तो इतनी निर्माण सामग्री डाल दी जाती है कि वाहनों का निकलना भी कठिन हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो लोग रोड पर निर्माण सामग्री व मलवा आदि डाल रहे है उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि वह इस खूबसूरत रोड की सुंदरता को  खराब न कर सकें। जब कि रोड पर नगर पालिका परिषद द्वारा सूचना पटट भी लगाया गया है कि रोड पर निर्माण सामग्री व मलवा न डाले उसके बाद भी लोग नहीं मान रहे। इस संबध में पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती का कहना है कि पालिका परिषद इस मार्ग पर निर्माण सामग्री व मलवा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। क्यों कि यह रोड बहुत सुंदर रोड है लेकिन मलवा व निर्माण सामग्री डालने से इसकी सुंदरता खराब हो रही है वहीं दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ गया है। उन्होंने कहा कि पता लगाये जाने पर जिस किसी का भी वाहन मलवा डालते या निर्माण सामग्री डालते पकड़ा गया उस पर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *