January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

सशक्त उत्तराखंड @25 को लेकर हुई समीक्षा बैठक, गायब रहे कई सचिव, सीएस ने तलब कर फटकारा

1 min read

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने समीक्षा बैठक से गायब रहे सचिवों को अपने कार्यालय में तलब किया और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने समीक्षा बैठकों में अपने स्थान पर अधीनस्थों को भेजने की प्रवृत्ति पर गहरी नाराजगी जाहिर की और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। मुख्य सचिव ने सोमवार को अपने कार्यालय में सशक्त उत्तराखंड @25 की तकनीकी समिति की समीक्षा बैठक बुलाई थी। बैठक में राज्य के विकास के रोडमैप पर कार्य की प्रगति की समीक्षा होनी थी, लेकिन कई विभागों के सचिव इस बैठक में नहीं पहुंचे। अपनी जगह उन्होंने अपर सचिव या अधीनस्थ अधिकारियों को भेजा। बैठक में सचिवों की गैरमौजूदगी को मुख्य सचिव का पारा चढ़ गया। उन्होंने सभी विभागीय सचिवों को फौरन अपने कार्यालय में हाजिर होने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव कार्यालय से सभी सचिवों को फोन पर सूचना भेजी गई। सीएस की हिदायत मिलते ही सचिव एक-एक कर उनके कार्यालय में उपस्थित हुए। मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठकों को गंभीरता से न लेने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने बैठकों में सचिवों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति के लिए निर्देश जारी किए। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु और सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सशक्त उत्तराखंड के लक्ष्य पूरा करने की हिदायत
सीएस ने सभी विभागों को सशक्त उत्तराखंड @25 के लक्ष्यों को शीर्ष प्राथमिकता व अत्यंत गंभीरता से पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने प्रत्येक विभाग को दिए गए लक्ष्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार बनाई गई कार्ययोजनाओं के क्रियान्वयन की प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा करने और भविष्य की कार्ययोजना पर तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा, सभी विभागाध्यक्ष अवशेष समय में विकास के सभी लक्ष्य पूरा करेंगे।

 

Spread the love

You may have missed