घर मे नही था राशन, SDRF पहुँची मदद को।
1 min read
उत्तराखंड : आज जब कोविड के कहर से हर इंसान भयभीत ओर प्रभावित है उस भयग्रसित माहौल में राज्य आपदा प्रतिवादन( SDRF) के जवान मिशन हौसला को गति देने के लिए हर पल तत्पर है गतिशील है।
आज SDRF को ग्राम प्रधान बल्टा अल्मोड़ा जनपद से जानकारी प्राप्त हुई कि गाँव मे दो परिवार कोविड से संक्रमित है जहाँ पति पत्नी दोनों ही उम्रदराज ओर बीमार होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं जिनके घर मे राशन वगेरह की दिक्कत है।
जिस पर तत्काल ही SDRF के इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेली टीम सहित आवश्यक राशन सामग्री,आटा चावल, दाल मसाले आलू प्याज तेल लेकर सम्बंधित गाँव पहुँचे , और जरूरतमंद परिवारों को प्रदान किया। कुशलता प्राप्त की ओर कोविड सम्बन्धी आवश्यक हिदायते दी, साथ ही अन्य किसी प्रकार की आवश्यकता होने पर सम्पर्क हेतु कहा।
SDRF के इस सरल एवम मानवीय स्वभाव की ग्रामीणों ने प्रशंसा की, एवम कार्यों को सहारा।