मसूरी – बार्लोगंज क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हडकंप।
1 min readदेहरादून : मसूरी के बार्लोगंज क्षेत्र में एक महिला में कोरोना संक्रमण पाये जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि महिला व उनकी मां मुबंई से मसूरी आये थे।
मसूरी बार्लोगंज क्षेत्र के मेरिवल स्टेट में एक महिला की covid-19 जाँच पॉजिटिव आयी है। जिसे देहरादून से आई मेडिकल टीम देहरादून ले गई। बार्लोगंज चैकी प्रभारी नीरज कठैत ने बताया कि महिला अपनी मां के साथ गत 20 जून को मुबंई से मसूरी आई थी जिसका देहरादून में कोरोना टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल टीम महिला को देहरादून ले गई। लेकिन अभी उसकी मां यहीं पर है।
बताया जा रहा है कि माँ बेटी दोनों यहां होम क्वारांटिन में थे। अभी महिला की मां का टेस्ट नहीं हुआ है उसका टेस्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होने बताया कि महिला की मां को अभी यहीं पर रखा गया है क्यों कि नई गाइड लाइन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव के साथ अन्य नहीं जा सकते। पहले इनका टेस्ट होगा अगर पॉजिटिव आया तो तब उन्हें ले जाया जायेगा।
Erm proteins methylate a specific adenine residue A2058, Escherichia coli coordinates conferring macrolide lincosamide streptogramin B MLS B antibiotic resistance on a variety of microorganisms, ranging from antibiotic producers to pathogens can you buy priligy in the u.s.
D Cadavid s work on this review is not related to his employment with Biogen or Fulcrum Therapeutics better business bureau online pharmacy priligy