October 28, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

मसूरी – आईडीएच बिल्डिंग में जेएनएनयूआरएम योजना के तहत रह रहे लोगों को नहीं हटाया जायेगा।

1 min read

मसूरी : जेएनएनयूआरएम आवासीय योजना के तहत आईडीएच में निवास कर रहे 40 परिवारो के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि योजना में पात्र लोगों की किराएदारी सुनिश्चित की जाए ताकि जेएनएनयूआरएम आवास योजना के तहत 2005 से वहां रह रहे परिवारों को वहां से हटाने का भय समाप्त हो सके व इसका लाभ मिल सके।


नगर पालिका प्रांगण में आईडीएच में रहने वाले परिवारों को हटाये जाने के विरोध में पुनः परिवार सहित प्रदर्शन किया जाना था लेकिन पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह दोपहर में प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करेंगे। जिस पर आंदोलन स्थगित किया गया। दोपहर बाद आईडीएच में रहने वाले श्रमिकों ने पूर्व सभासद केदार चौहान व मजदूर संघ के अध्यक्ष मंगल सिंह के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष से वार्ता की जिसमें पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने उनकी शंकाओं का समाधान किया व कहा कि आईडीएच में जेएनएनयूआरएम आवासीय योजना के तहत निवास कर रहे लोगों हटाया नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी ने यह भ्रम फैलाया है ऐसा कुछ भी नहीं है वहीं कहा कि शीघ्र ही वहां रहने वालों की किरायादारी सुनिश्चित की जाएगी और किसी को भी बेदखल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग पात्र हैं और नगर पालिका द्वारा उनके किराएदारी को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया हैं। इस मौके पर मजदूर नेता व पूर्व सभासद केदार सिंह चौहान ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष ने उनकी बात को सुना और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि किसी को भी बेदखल नहीं किया जाएगा और इनकी किराएदार सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत इस पर कार्रवाई की जाए। पालिकाध्यक्ष से वार्ता में मजदूर संघ अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी, मंत्री गंभीर सिंह पंवार, रणजीत सिंह सहित मजदूर मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *