January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

यूके PCS में नया मोड़: हाई कोर्ट ने मेन्स रोकी, प्रीलिम रिज़ल्ट दोबारा जारी करने को कहा..

1 min read

नैनीताल उच्च न्यायालय ने छह दिसंबर को होने वाली उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा पर रोक लगा दी है। यह फैसला परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर दायर याचिकाओं के बाद आया है। याचिकाकर्ताओं ने प्रश्न पत्र सेटिंग में त्रुटियों और मूल्यांकन में अनियमितताओं का आरोप लगाया है।


 हाई कोर्ट ने राज्य लोक सेवा आयोग की छह दिसंबर को प्रस्तावित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल-प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 की की छह दिसंबर को प्रस्तावित मुख्य परीक्षा पर रोक लगा दी है।

कोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए सवालों को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्णय दिया है। कोर्ट ने आयोग को सामान्य अध्ययन के गलत सवाल को हटाते हुए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम फिर से जारी करने व आयोग के 2022 के रेगुलेशन के अनुसार मैरिट लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं।

आयोग की ओर से डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी-कोषाधिकारी, सहायक आयुक्त राज्य कर, राज्य कर अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त-अधिशासी अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि के 120 से अधिक पदों की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आठ अक्टूबर को जारी किया गया था।

प्रारंभिक परीक्षा में करीब 1200 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। कोर्ट के निर्णय के बाद मुख्य परीक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

बुधवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवींद्र सिंह मैठाणी व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ में हरिद्वार के कुलदीप सिंह राठी की याचिका पर सुनवाई हुई।

जिसमें कहा गया था कि आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन के एक सवाल को गलत तरीके से बनाया गया है।

आयोग की ओर से कोर्ट में माना कि ने सामान्य अध्ययन में एक सवाल गलत तरीके से बनाया गया था, जिसे हटा देना चाहिए था। कोर्ट ने भी कहा कि आयोग को यह सवाल हटा देना चाहिए था।

याचिकाकर्ता के अनुसार सामान्य अध्ययन के 70 वें सवाल में ‘6th फ़ूड सिक्योरिटी इंडेक्स, 2024’ का जिक्र है, लेकिन 6th स्टेट फूड सेफ्टी इंडेक्स, 2023-2024 के स्कोर को जवाब माना गया है। कमीशन को 2022 के रेगुलेशन 9(iv) के तहत इस सवाल को हटा देना चाहिए था।

याचिकाकर्ता की ओर से तीन अन्य सवालों व उनके विकल्पों को भी चुनौती दी गई थी।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता संदीप तिवारी के अनुसार कोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा के विवादित सवाल को हटाते हुए नए सिरे से प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम तथा मैरिट लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

Spread the love

2 thoughts on “यूके PCS में नया मोड़: हाई कोर्ट ने मेन्स रोकी, प्रीलिम रिज़ल्ट दोबारा जारी करने को कहा..

  1. Been messing around on 55ubet the last couple of days. Had a few decent hits on the roulette table. Fast payouts, too. Defo going to continue to try 55ubet!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed