October 13, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से पौड़ी हाईवे बाधित,

1 min read

Oplus_0

पौड़ी हाईवे भारी मलबा गिरने से बाधित हो गया। भारी बारिश के कारण सिद्धबली और दुगड्डा बैरियर बंद हो गए हैं। आज बुधवार को राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

आज बुधवार सुबह, पौड़ी हाईवे पर दुर्गा मंदिर के पास पहाड़ से मलबा गिरने से मार्ग बाधित हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जबकि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। वहीं आज  पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है।

Spread the love