टीएचडीसी परियोजना की खुली नालियां दे रही बीमारियों को न्योता।
1 min read
विनय उनियाल
चमोली : पीपलकोटी विष्णुगाड जल विधुत परियोजना टीएचडीसी द्वारा सीयासैंण के पास बनाई गई नालियों को खुला छोड़ दिया गया है। जिससे आस पास रह रहे लोगो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
बतादें कि टीएचडीसी द्वारा सड़क किनारे नालियां बनाई गई है। लेकिन उन नालियों को खुला छोड़ दिया गया है। जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। नालियों में कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जिससे आस पास बदबू से लोगों का जीना बेहाल हों रखा है। स्थानीय लोगो द्वारा कई बार इस संबंध में शिकायत भी किं गई। लेकिन टीएचडीसी द्वारा उनकी शिकायत को दरकिनार किया जा रहा है। स्थानीय लोगो द्वारा टीएचडीसी पर मनमानी करने का आरोप लगाया जा रहा है। बरसात को देखते हुए खुली नालियों से संक्रमण बीमारी का खतरा बना हुआ है।
वही इस संबंध में परियोजना अधिकारियों से बात करने पर वो बिना अपना नाम बताए जल्द ही नालियों की सफाई करने तथा खुली नालियों को बंद करने की बात की है।
स्थानीय निवासी राजेन्द्र हटवाल ने कहा कि नवरत्न कंपनियों में से एक कंपनी टीएचडीसी स्वच्छ भारत अभियान पर पलीता लगाने का कार्य कर रही हैं। खुली नालियों में कूड़ा फैंका हुआ है। परियोजना पर एन जी टी के तहत कार्यवाही होनी चाहिये।
