मसूरी : आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन भारत के तत्त्वावधान में संचालित भगवान शंकर आश्रम, क्यारकुली भट्टा मसूरी में पौष, वाकुला, दर्शवेला अमावस्या के उपलक्ष्य में समूची मानवता के कल्याण हेतु संकट निवारण महायज्ञ और दिव्य देव पुष्पर्चन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नववर्ष के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना और भंडारा का आयोजन भी किया गया।

ट्रस्ट के प्रमुख आश्रम के अधिपति और विख्यात आध्यात्मिक गुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम जी महाराज के सानिध्य और गुरुत्व में समूचा आयोजन सम्पन्न हुआ। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से समूचा वातावरण ईश्वरीय हो गया व गुरुश्रेष्ठ के संकल्प से समूची मानवता के लिए सुख, समृद्धि, शांति, और आरोग्य की कामना की गई। इस अवसर पर देश भर से लगभग 80 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन में माँ यामिनी श्री, कल्याणी श्री, शिवम्, कमल शर्मा, मोहित, रूबी, पंकज भदोलिया, गीतांजलि, आशीष कपिल, राहुल गुप्ता, प्रमेन्द्र, देवेंद्र, प्रीतेश,वरुण भारद्वाज आदि का विशेष योगदान रहा।
Not sure if a secured loan is right for you? Explore the benefits, such as more favourable terms and larger borrowing amounts.