December 10, 2023

घराट

खबर पहाड़ से-

मसूरी – पालिका सभासदों ने पेयजल लाइन बिछाने के हो रहे विलंब पर धरना दे कार्य बंद करवाया।

1 min read

मसूरी : मालरोड सहित अन्य मार्गों को जेसीबी से खोद कर पेयजल लाइन बिछाने के कार्य में हो रही लापरवाही व उससे जनता को हो रही परेशानी को लेकर नगर पालिका सभासदों ने ग्रीन चौक के समीप जेसीबी के सामने खड़े होेकर कार्य रूकवा कर धरना दिया व कहा कि जब तक रोड साफ नहीं होती तब तक कार्य नहीं करने दिया जायेगा।
पेयजल निगम की लापरवाही से बिछायी जा रही पानी की लाइन के खिलाफ नगर पालिका सभासदों ने विरोध शुरू कर दिया व ग्रीन चौक के समीप नारेबाजी के साथ काम रोकने के साथ धरना दे दिया। इस मौके पर पालिका सभासद जसबीर कौर ने कहा कि पेयजल निगम ने पानी की लाइन बिछाने के बहाने से पूरा शहर खोद कर रख दिया। उन्होंने छह महीने में बिना प्लानिंग के तहत शहर खोद दिया न ही साइड पर विभाग का कोई इंजीनियर रहता है व ठेकेदार के भरोसे कार्य छोड़ रखा है। उन्होंने जब पूछा कि यमुना से मसूरी तक मेन लाइन बन गयी तो उनका कहना है कि अभी एनएच से परमिशन नहीं मिली। अगर परमिशन नहीं मिली को शहर क्यों खोद दिया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व सीवर का कार्य भी आज तक पूरा नहीं हो पाया। कंपनी बाग खोदा व वहां लाइन बिछ गयी तो रोड क्यों नहीं बना रहे। माडर्न स्कूल में डेढ माह से सड़क खोद दी वहीं किंक्रेग में लाइन डाल दी लेकिन सड़क क्यों नहीं बना रहे। वहीं रोड पर धूल को दबाने के लिए पानी का छिड़काव करें व रोड रोलर से खुदाई को दबाये। हर जगह रोड खोद खोद कर छोड़ दी। कहीं भी मानकों का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। धूल से व्यापारी परेशान है पर्यटक व स्थाई नागरिक परेशान हैं। इस मौके पर सभासद दर्शन रावत ने कहा कि निगम को 31मार्च तक रोड का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है लेकिन इनके कार्य की गति धीमी होने से समय से कार्य पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जल निगम को कहा गया है कि रोड पर धूल न उड़े उसके लिए पानी का छिडकाव करें व रोड रोलर चलाकर सड़क को शीघ्र बना दे ताकि लोगों को हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके।

इस मौके पर पालिका सभासद जसोदा शर्मा, मनीषा खरोला, कुलदीप रौंछेला, आरती अग्रवााल, सरिता पंवार,नंद लाल सोनकर आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *