मसूरी – संस्कृति कर्मियों व सामाजिक संगठनों ने इगास पर अवकाश करने की घोषणा पर आभार जताया।
1 min read
मसूरी : स्थानीय संस्कृति कर्मियों, सामाजिक संगठनों एवं उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा इगास पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का स्वागत किया है। साथ ही सामुहिक रूप से निर्णय लिया गया कि मसूरी में इगास पर्व को को धूमधाम से मनाया जाएगा।
मालूम हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में इगास की सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है। संस्कृतिकर्मी एवं गढ़वाली फिल्म निर्देशक प्रदीप भण्डारी ने कहा कि समस्त प्रदेशवासी एवं संस्कृतिकर्मी भी लम्बे समय से उत्तराखण्ड के प्रमुख पर्व इगास जिसे बूढ़ी दिवाली भी कहा जाता है पर अवकाश घोषित करने की सरकार से मॉग कर रहे थे। ताकि जहॉ उत्तराखण्डी समाज इस त्योहार को धूमधाम से मना सके। वहीं नई पीढ़ी अपनी संस्कृति को समझ सके एवं उसकी जुड़ों से जुड़ सके। स्थानीय नागरिकों एवं संस्कृति कर्मियों की एक बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश के प्रमुख त्योहार इगास पर प्रथम बार अवकाश घोषित होने की खुशी में 14 नवम्बर को मसूरी में यह पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। पालिका सभासद गीता कुमांई ने कहा कि इगास में पारम्परिक पकवान के साथ ही ढ़ोल दमाऊ संग तॉदी झुमेलू होगा तथा भैलो भी खेला जाएगा। शगुन पैलेस में होने वाले इस आयोजन में सभी नागरिकों एवं पर्यटकों से त्योहार को मौलिक स्वरूप में मनाने तथा सहभागिता करने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर इगास पर्व को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में सभासद गीता कुमांई, प्रदीप भण्डारी, जयप्रकाश राणा, कमल भण्डारी, अतुल राणा, देवभूमि उत्तराखण्ड संस्कृति संस्था के शांति, मनीष तथा भरत कुमांई समेत अनेक लोगों शामिल हुए।
