मसूरी – आम आदर्मी पार्टी ने शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई की।
1 min read
मसूरी : आम आदमी पार्टी मसूरी इकाई ने आजादी की 75 वी वर्षगठ पर महापुरूषों की प्रतिमाओं को साफ किया गया व पुष्पांजलि अर्पित कर देश भक्ति के नारे लगाये गये। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दस बजे गांधी चौक पर एकत्र हुए और वहां पर गांधी जी की प्रतिमा की साफ सफाई की व पुष्प् अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उसके बाद कार्यकर्ता अंबेडकर चौक मसूरी पहुंच कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मूर्ति की साफ-सफाई की व पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम किया गया। उसके बाद शहीद स्थल मसूरी में स्थित शहीदों की प्रतिमाओं की साफ सफाई माल्यार्पण, पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया, इसी क्रम में उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि चौक पर लगी उनकी प्रतिमा व शहीद भगत सिंह चौक पर लगी भगत सिंह की प्रतिमा की भी साफ सफाई की व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजलि दी गई व देश भक्ति के नारे लगाये। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा. आरपी रतूड़ी, सीपी सिंह, जिला प्रवक्ता जय प्रकाश राणा, सुनील पवार, कुणाल भारती, दीपेंद्र भंडारी, जय गोपाल, हरपाल खत्री, मोहम्मद शारिक, भजन सिंह, अंकुर सैनी, सुदेश सैनी, नफीस बानो, विजयलक्ष्मी, तहमीना खान, नूरा, मुन्नी आदि मौजूद रहे।