April 20, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, इन जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी

1 min read

प्रदेश में मंगलवार से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, नैनीताल व चंपावत में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को सुबह से दून में तेज धूप खिली रही। हालांकि, दोपहर बाद हल्के बादल छाने से गर्मी से कुछ राहत महसूस की गई। इस दौरान दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बारिश के कारण यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत व नैनीताल जनपद के कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा होने का अनुमान है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। बुधवार से 18 अप्रैल तक हरिद्वार को छोड़कर सभी जनपदों में कहीं-कही हल्की वर्षा, ओलावृष्टि और घने बादल छाए रहने से पारा सामान्य के आसपास बना रहेगा।

Spread the love