December 22, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

मनेरी भाली फेस टू लिकेज, ग्रामीण भयभीत।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जल विधुत परियोजना मनेरी भाली के फेस टू की लिकेज की खबर से ग्रामीण भयभीत हैं। 304 मेंगावट कि मनेरी भाली फेस टू जल विद्युत परियोजना उत्तरकाशी जोशियाडा़ बैराज से धरासू पॉवर हाउस तक बनी  सुरंग आचान लीके हो गई है। वीरवार को अचानक लीक हुई सुरंग लीक से बड़ी मात्रा में पानी निकल रहा जिससे  मरगांव व चमियारी गांव  के ग्रामीण दहशत में है।  ग्रामीणों ने घटना की सूचना जलविद्युत निगम के अधिकारियों को दी है।  उत्तराखंड जल विद्युत नियम की ओर से बनाई गई  3004 मेगावाट की मनेरी भाली परियोजना  फेस 2 में  उत्तरकाशी जोशियाड़ा बैराज से धरासू पावर हाऊस तक लगभग 160 किमी. लंबी  सुरंग के बीच मे मरगांव के पास गुरुवार को सुबह दस बजे अचानक  लीकेज हो गया और भारी मात्रा में पानी बाहर बहने लगा। देखते ही देखते पानी बढ़ता गया। इससे आसपास के खेतों में नुकसान के साथ ही दरारे आने लग गई।  जिससे मरगांव के ग्रामीण दहसत में आ गये। ग्रामीण मौके पर पहुंच कर घटना की  जानकारी जल विद्युत निगम के अधिकारियों को  दी।

ग्राम प्रधान सुरेन्द्र पाल ने बताया कि वीरवार मर गांव के नीचे मनेरी भाली बांध की सुरंग से हो रहे जल रिसाव से मर गांव व चमियारी की खेती में जगह जगह दरार पड़नी शुरू हो गई है। यदि इसकी जल्दी  मरम्मत नही की गई तो लगातार भूस्खलन हो सकता है जिससे  चमियारी गांव को  खतरा हो सकता है। इधर जल विधुत निगम के सहायक अभियंता धीरज हिमानी ने बताया कि धरासू पॉवर हाउस की इस सुरंग में 2007 में भी जल रिसाव हुआ था। विभाग ने निविदा लगा दी जल्द सुरंग के सुरक्षात्मक कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *