दो सूत्रीय मांगों के लेकर NHM कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार।
1 min read
-विनय उनियाल
जोशीमठ : स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए है।
एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन के प्रांतीय नेतृत्व के आवहान पर सीमान्त विकास खण्ड जोशीमठ में कार्यरत एनएचएम कर्मचारी पिछले तीन दिनों से आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त कार्यों का बहिष्कार कर रहे थे। लेकिन आज से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया गया है।
एनएचएम कार्मिकों की दो सत्रीय मांगो में एनएचएम कार्मिकों को हरियाणा राज्य की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान दिए जाने व एनएचएम में आउटसोर्स से नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त करते हुए नियुक्त कार्मिकों को एनएचएम में समायोजित किये जाने की है।
एनएचएम संविदा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के निर्णय से सीमान्त क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं पर असर दिखाई देने लगा है।
एन एच् एम कर्मचारियो का कहना है कि जब तक सरकार हमारी दोनों मांगे नही मानती है तब तक कार्य वहिष्कार जारी रहेगा।
इस मौके पर कैलाश चंद्र, शकुंतला रावत, संगीत रतूड़ी, हेमलता, मोहित,कांता, अनुराधा, शिवानी, दीपक, आदि मौजूद रहे।
