October 14, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

भटवाडी़ के इस गांव में बढा पेयजल संकट, ग्रामीण परेशान।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : पर्वतीय क्षेत्र भटवाड़ी ब्लाक के लॉन्थरु गाँव के लोग इन दिनों दोहरे संकट से घिरे हुए है। एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण का संकट खड़ा है तो वही दूसरी और पेयजल संकट की समस्या ग्रामीणों को सता रही है ।
उत्तराखंड सरकार जल जीवन मिशन के तहत जहाँ घर- घर पानी देने का वादा सरकार ने किया था आज उसी मिशन ने लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिये तरसने को मजबूर कर दिया ।
लॉन्थरु गाँव मे लोग पानी के लिये दर-दर भटक रहे लोगों का कहना है कि मिशन से पूर्व पानी की कोई समस्या नही थी पर जब से घर- घर पानी के नल लगे है तब से ग्रामीण पानी के लिये परेशान है। ग्रामीणों ने कई बार जल संस्थान को लिखित व मौखिक रूप से अपनी चिन्ता जतायी पर जल संस्थान ने उसे नजरन्दाज कर चिप्पी साधी है।
1 माह के पश्चात आज जल संस्थान की टीम आयी तो वो भी अपना दिन काट कर चले गये पर पानी की समस्या का कोई भी हल निकालना उन्होंने जरूरी नही समझा। जबकि जल से महज 200 मीटर पर पानी का गाधरा बह रहा है जिससे ग्रामीण और भी ज्यादा आक्रोश दिखे ।
क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि अनिल राणा ने बताया कि ग्रामीण लंम्बे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं और वही गाँव के बच्चे जिस पीठ पर किताबो का बस्ता दिखना था जिन हाथों में कॉपी-कलम दिखनी थी वही घर वालों ने मजबूरन पानी के बर्तन थमा दिये है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *