January 28, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

हरियाणा में दर्दनाक हादसा, एक ट्रक से साइड लगी तो दूसरे ने रौंदा, पिता और 2 बच्चों की मौत, मां घायल

1 min read

हिसार में सिरसा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में बबलू, उनकी 8 साल की बेटी चाहत और 10 साल के बेटे प्रिंस की मौत हो गई। मां दर्शना गंभीर रूप से घायल हैं।

हिसार. हरियाणा के  हिसार में सिरसा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता, उनकी 8 साल की बेटी और 10 साल का बेटा शामिल हैं. ये तीनों बाइक पर सवार थे, जब लांधड़ी टोल के पास रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.

जानकारी के मुताबिक, सुचान कोटली के रहने वाले बबलू अपने साले के परिवार के कार्यक्रम में हिसार के गांव मंगाली आए हुए थे. गुरुवार रात को वहां रुकने के बाद, दोपहर करीब 2 बजे वे सिरसा में अपने घर लौट रहे थे. बबलू के साथ उनकी मां दर्शना, 8 साल की बेटी चाहत और 10 साल का बेटा प्रिंस भी थे. जब वे अग्रोहा टोल के पास पहुंचे, तो अचानक रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई. उस वक्त बाइक अपनी साइड में होने के कारण तेज स्पीड में चलाई जा रही थी.

हादसे के बाद परिवार बीच सड़क पर गिर गया. इसी दौरान पीछे से तेज स्पीड में आ रहे दूसरे ट्रक ने चारों को रौंद दिया, जिससे चाहत, प्रिंस और बबलू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मां दर्शना बुरी तरह घायल हो गईं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Spread the love

More Stories

You may have missed