January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी: 13 जून से देहरादून एयरपोर्ट पर दो एयरोब्रिज सेवाएं शुरू होंगी।

1 min read

Oplus_131072

यरोब्रिज शुरू होने के बाद हवाई यात्रियों को बस या पैदल चलकर टर्मिनल से विमान तक नहीं जाना पड़ेगा। यात्रियों को धूप और बारिश से राहत मिलेगी।

देहरादून एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एयरपोर्ट पर दो एयरोब्रिज को मंजूरी दी है। 13 जून से ये ब्रिज काम करेंगे। इससे यात्री विमान से टर्मिनल और टर्मिनल के बीच आवाजाही कर सकेंगे।

देहरादून एयरपोर्ट टर्मिनल में चार एयरोब्रिज का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। DGCA इनमें से दो को मंजूरी दे चुका है। अब 13 जून से एयरपोर्ट प्रशासन इन दोनों एयरोब्रिजों को यात्रियों के लिए उपलब्ध कराने जा रहा है।

धूप और बारिश में यात्रियों को मिलेगी काफी राहत
एयरपोर्ट पर लगभग 460 करोड़ रुपये की लागत से नया टर्मिनल भवन बनाया गया है। उसके फेज-2 का लोकार्पण इसी साल 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। फेज-2 बिल्डिंग के साथ ही चार एयरोब्रिज बनाने का कार्य भी शुरू किया गया था। डीजीसीए की टीम ने निरीक्षण करने के बाद चार में से दो एयरोब्रिज को मंजूरी दे दी।

 

एयरोब्रिज शुरू होने के बाद हवाई यात्रियों को टर्मिनल से विमान तक आवाजाही करने के लिए बस या पैदल आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी। इससे धूप और बारिश में यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। दो और एयरोब्रिजों को भी डीजीसीए की मंजूरी के बाद शुरू कर दिया जाएगा।

सुविधा सिर्फ बड़े विमानों के लिए होगी

बड़े विमानों को ही एयरोब्रिज की सुविधा मिलेगी। किंतु दून एयरपोर्ट से अधिकतर यात्री बड़े विमान से ही जाते हैं। कुछ छोटे या एटीआर विमानों तक पहुँचने के लिए बस या पैदल चलना होगा। चार्टर्ड या छोटे एटीआर विमानों से एयरोब्रिज नहीं जोड़ा जा सकता है।

देहरादून एयरपोर्ट पर डीजीसीए की मंजूरी मिलने के बाद दो एयरोब्रिज को 13 जून से शुरू किया जा रहा है। इससे हवाई यात्री धूप, बारिश से बचते हुए टर्मिनल और विमान के बीच आवाजाही कर सकेंगे। शेष दो एयरोब्रिज को मंजूरी के बाद शुरू किया जाएगा। – प्रभाकर मिश्रा, निदेशक, एयरपोर्ट

Spread the love

You may have missed