जनरल बिपिन रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, सीएम धामी बोले—वह हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत..
1 min read
स्व. जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पहले सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा, जनरल रावत की कर्तव्य निष्ठा व अनुशासन की मिसाल आने वाली पीढि़यों को हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
सोमवार को देहरादून के कनक चौक स्थित पार्क में मुख्यमंत्री ने स्व. बिपिन रावत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने जनरल रावत के अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति उनके सर्वाेच्च समर्पण को स्मरण करते हुए उन्हें उत्तराखंड एवं देश का गौरव बताया। कहा, उनका जीवन देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणादायक मिसाल है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सैनिकों एवं नागरिकों के साथ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
पौड़ी गढवाल विकास समिति ने दी श्रद्धांजलि
उधर, पौड़ी गढ़वाल विकास समिति एवं अलकनंदा-मंदाकिनी विकास समिति ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम आयोजित कर देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि दी । और उनके योगदान को याद किया।
शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रथम सीडीएस स्व विपिन रावत की पुण्यतिथि पर पंडित मुकेश नौटियाल द्वारा हवन कराया गया । उनके चित्र पर विभिन्न संगठनों ने पुष्प अर्पित कर उनको याद किया साथ ही समिति द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। पौड़ी गढवाल विकास समिति अध्यक्ष एवं पालिका सभासद अमित भटट ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस स्व विपिन रावत की पुण्यतिथि पर हर साल शहीद स्थल पर श्रद्वाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और उनके योगदान को याद किया जाता है।
उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन कराया गया है । कहा स्व रावत उत्तराखंड के साथ ही देश की आन-बान-शान थे । पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस उत्तराखंड के गौरव थे , देश ने असमय एक वीर सपूत खोया है।

Đội ngũ hỗ trợ khách hàng của xn88 slot hoạt động 24/7 thông qua nhiều kênh liên lạc như live chat, email, và hotline. Điểm nổi bật là thời gian phản hồi trung bình chỉ 30 giây cho live chat và 2 giờ cho email – thuộc top đầu trong ngành. TONY12-10A
8CasinoBet, mmmh, you know, not the most beautiful website I’ve see, but hey! Don’t judge the book by it’s cover, some cool bonus over there and smooth experience. 8cassinobet