December 22, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

कुंवा कफनौल मोटर मार्ग पर एक साल से निर्माण कार्य बंद।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के कुंवा कफनौल मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की भारी लापरवाही सामने आयी है, कुंवा कफनौल मोटर मार्ग की लंबाई लगभग 49कीमी है और मोटर मार्ग पर डामरीकरण,वायरक्रेट,सुरक्षा दिवारे, और कटीगं होनी थी लेकिन टेडंर प्रक्रिया की अवधी पुरी होने पर भी निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है, कुंवा कफनौल मोटर मार्ग न्याय पंचायत तियां क्षेत्र को जोड़ता हुआ ड्रीस्टीक रोड़ राडी़ को जोड़ता है और तकरीवन 1करोड़60लाख के आसपास का वजट स्वीकृत है, निर्माण कार्य में देरी होने पर विभागीय क्रियाकलाप पर ठेकेदार के साथ विभाग के मिलीभगत का आरोप है,जिला पंचायत प्रतिनिधि वार्ड डामटा कफनौल विपिन थपलियाल ने विभाग और ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि विभाग और ठेकेदार का यह कृत्य माफ करने योग्य नहीं है मामले पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दारसौं विजेद्रं ने विभाग और ठेकेदार पर सड़क निर्माण पर मनमानी का आरोप लगाया है और बताया कि निर्माण कार्य में देरी विभाग के क्रियाकलाप पर सवाल है, ग्रामीणों और क्षेत्रीय प्रतिनीधियों ने आरोप लगाया कि यह घोर मनमानी है और विभागीय ठेकेदार के निर्माण कार्य पर रोक लगनी चाहिए।
बड़कोट लोक निर्माण विभाग ईई संजय सिन्हा ने बताया कि निर्माण कार्य में कोरोना की वजह से देरी हुई है अब यह कार्य जल्द शुरू करवा दिया जायेगा, अब सवाल यह है कि विभाग की इतनी मजबुरी क्या है जो विभागीय ठेकेदार पर इतना रहम कर रहा है यदि निर्माण कार्य की अवधी पुरी हो गयी है तो अब कार्य कैसे शूरू करवा रहा विभाग यह सवाल जितना अहम है उतना ही गंभीर है?
बतादें कि कुंवा कफनौल मोटर मार्ग लोक निर्माण विभाग और विभागीय ठेकेदारों के लिये दुधारू गाय का काम कर रहा है, मोटर मार्ग के हालात इतने खस्ता हैं कि बर्नीगाड़ से राडी़ तक यह मार्ग गड्डो में तबदील हो चुका है।
अब सवाल यह है कि क्या लोक निर्माण विभाग और प्रशासन विभागीय ठेकेदार की इस घोर लापरवाही पर कोई कार्रवाई करेगा या ऐसे ही ईतिश्री होगी यह सवाल समय की गर्त में है।

Spread the love

6 thoughts on “कुंवा कफनौल मोटर मार्ग पर एक साल से निर्माण कार्य बंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *