January 28, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर जताया दुख, केदारनाथ हेली सेवा पर रोक

1 min read

उत्तराखंड में आज सुबह केदारनाथ रूट पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। हादसे पर सीएम धामी ने दुख जताया है। उन्‍होंने एक्स पर लिखा, “रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”

हेली सेवाओं पर रोक
रविवार तड़के केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर लौट रहा एक हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया। वहीं फ‍िलहाल रेस्‍क्‍यू कार्य के चलते केदारनाथ हेली सेवाएं रोक दी गईं हैं। बता दें कि कोई भी हादसा होने पर कुछ देर संचालन रोक दिया जाता है। सेवा देने वाली कंपनियों की सुरक्षा मानकों की पुनः जांच होती है । उसके बाद ही संचालन शुरू किया जाता है।

बीकेटीसी ने जताया दु:ख
श्री केदारनाथ गुप्तकाशी मार्ग पर हैलिकॉप्टर दुर्घटना में सात लोगों की असामायिक मृत्यु पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने दु:ख जताया है। कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सरकार के स्तर पर कदम उठाये जा रहे हैं। वहीं बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती तथा उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने गहरी संवेदना व्यक्त की। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने दुर्घटना पर शोक जताया। हैलिकॉप्टर दुर्घटना में पांच यात्रियों सहित पायलट एवं एक बीकेटीसी कर्मचारी की मौत हुई है।

Spread the love

You may have missed