भर्ती प्रक्रिया पर सीएम धामी की चिंता: सीबीआई जांच से हो सकती है देरी….
1 min read
सीएम ने कहा कि सीबीआई जांच की लंबी प्रक्रिया होती है। जो कई साल तक चलती रहती है। ऐसा हुआ तो सारी भर्तियां कई साल तक स्थगित हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रकरण की सीबीआई जांच कराई तो सारी भर्ती प्रक्रिया स्थगित हो जाएगी। एससीईआरटी सभागार में आयोजित समारोह के दौरान सीएम ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश में भर्तियां लटकाने का षडयंत्र रच रहे हैं। वो पेपर लीक का आरोप लगा भर्तियों को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं, ये लोग चाहते हैं कि पारदर्शी तरीके से भर्तियां न हों।
सीएम ने कहा कि चार जुलाई 2021 को मुख्य सेवक के पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। उसी दिन पहला संकल्प यह लिया था कि सरकारी विभागों में जितने भी पद खाली हैं, राज्य के युवाओं से उन्हें भरा जाएगा। उस संकल्प को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार भर्ती परीक्षाओं को रुकने न देने के लिए संकल्पबद्ध है।

I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.info/fr/register?ref=T7KCZASX