December 22, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

खतरे को चुनौती दे रहा यह पुल।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : नौगांव प्रखडं के दारसौं खड में गैर, सिमलसारी, दारसौं, गन्ना गांव सहीत ग्रामीणों की उपजाऊ जमीन और बगीचों को जोड़ने वाला दारसौं खडं में आर एस विभाग का यह पैदल पुल एक बड़े खतरे को चुनौती दे रहा है, यह पुल लगभग वर्ष 2000में बना था और 21साल के बाद यह पुल जर्जर हो गया है, बतादें कि पुल की रेलिगं और पिलेन्थ पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे लोगों के सामने एक जनहानी व पशु हानी की स्थिति का डर पैदा हो गया है, ग्राम पंचायत प्रधान पुष्पा देवी ने बताया कि दारसौं खड का यह पुल तकनिकी रूप से मरम्मत होना जरूरी है नहीं तो कोई बडा़ हादसा हो सकता है, यह खड इतना तेज लहरों में बहता है कि कभी कोई बडा़ हादसा हो जाये कोई पता नहीं, जर्जर पुल की हालात से ग्रामीणों के सामने पैदल आवाजवाही की भी फिक्र सता रही है, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द पुल की मरम्मत की मांग उठाई है, ग्रामीण युवा,शशी मोहन, बिनोद रमोला, भगवती थपलियाल, नरेश नौटियाल, नविन नौटियाल सहित दर्जनों युवाओं ने पुल को जल्द मरम्मत की मांग उठाई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *