रुद्रप्रयाग – आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 03 लोगो की मृत्यु, SDRF ने शव बरामद कर सिविल पुलिस के किये सुपर्द।
1 min read
रुद्रप्रयाग : खाकरा, नोगांव के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा वाहन में तीन लोग सवार थे। तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को खाई से निकला।
जानकारी देते हुए SDRF ने बताया की “DCR रूद्रप्रयाग द्वार SDRF को सूचना दी गयी कि खाकरा, नोगांव पास एक वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक आल्टो कार (UK13A 8841) 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमे 3 लोग सवार थे। तीनो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर उक्त तीनों व्यक्तियों के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।“
मृतकों का विवरण:-
1- सूरज लाल पुत्र उद्दिलाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अमसारी जनपद रुद्रप्रयाग।
2- लक्की पुत्र जयपाल उम्र 16 वर्ष निवासी अमसारी रुद्रप्रयाग।
3- अंकित पुत्र सुरेश लाल निवासी अमसारी रुद्रप्रयाग।

https://only-date.net/
This is really interesting, You are a very skilled blogger.
I have joined your rss feed and look forward to seeking more of your fantastic post.
Also, I’ve shared your site in my social networks!
https://jm-date-rencontre.fr/
It’s impressive that you are getting ideas from this article as well as
from our discussion made at this place.