January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

बदरीनाथ हाईवे पर बिरही चाड़े के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई की ओर लटकी

1 min read

Oplus_0

बदरीनाथ यात्रा से वापस लौट रहे पति-पत्नी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पत्नी तो सुरक्षित है, लेकिन कार अलकनंदा नदी में गिर गई, जिससे पति का कोई पता नहीं चल सका है।

बदरीनाथ हाईवे पर बिरही चाड़े के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई की ओर लटक गई। वाहन चालक खाई में गिर गया। रात को ही स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को दी, लेकिन अंधेरे के कारण रात में बचाव कार्य नहीं किया जा सका।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब दो बजे, बदरीनाथ धाम की यात्रा से लौट रहे महाराष्ट्र के निवासी अनूप और तृप्ति की कार बिरही चाड़े के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई की ओर लटक गई। इस बीच, गाड़ी का दरवाजा खुलने से अनूप अंधेरे में अलकनंदा नदी में गिर गया। अनूप की पत्नी तृप्ति गाड़ी में ही सुरक्षित हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद चमोली कोतवाली की पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। चालक की पत्नी तृप्ति को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन वाहन चालक अनूप का कोई पता नहीं चल पाया है। सुबह नौ बजे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अनूप की तलाश के लिए एक नई रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू की।

Spread the love

You may have missed