November 22, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

यमुनोत्री NH पर कंपनी की मनमानी से होटल और PMJSY की सड़क क्षतिग्रस्त, कपनी के सामने सरकारी सिस्टम मौन।

1 min read

-अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आलवेदर कंफनी की वजह से होटल कालदीं  और भंसाडी छटांगा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी सूचना ग्रामीण पिछले एक साल से शासन प्रशासन को दे रहे हैं और प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही दिये जा रहे हैं। स्यालना भ़साडी़ मोटर मार्ग पर पूर्व प्रधान विपिन रावत ने बताया कि वह सड़क क्षतिग्रस्त की सूचना विभाग और संबंधित अधिकारियों को पिछले एक साल से दे रहें हैं लेकिन अभितक कोई सुनवाई नहीं हुई।

बतादें‌ कि स्यालना भ़साडी़ सड़क के निचे आलवेदर सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है और कंपनी ने इतनी हद मचाई कि उसने निचे कालदीं होटल और उपर पीएमजेएसवाई की सड़क की अनदेखी कर अनाप सनाप कंटीग कर मानकों के विपरित मनमाना रवैया अपनाया है। मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता केंद्र सिंह पयाल ने बताया कि यदि कंपनी इसी प्रकार की मनमानी करती है तो कंपनी और प्रशासन के खिलाफ ग्रामीण उग्र आंदोलन कर सकतें हैं।खरादी में आलवेदर कंपनी की मनमानी पर निर्माण विभाग के अधिकारी नपा-तुला बयान देकर मामले पर कार्यवाही की बात करके मामले को टाल देते हैं। अब ऐसे में ग्रामीणों के सामने संकट है कि यदि अब पूरी सड़क दलदल में आ गयी तो वहां सड़क बनना तो दूर लेकिन उपर से आने वाला मलवा स़भालना कठीन हो जायेगा। अब सड़क के नीचे बना होटल कालदीं तो एक साल से ही क्षतिग्रस्त है जिस पर पिछले एक साल से सिर्फ कागजी कार्यवाही ही चल रही है, होटल स्वामी मोहन सिंह पंवार ने बताया की वह अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं अब उन्हें चारों तरफ निराशा ही नजर आ रही है जबकि मोहन पंवार सीएम से लेकर डीएम तक से गुहार लगा चुके हैं ‌अब ऐसे में पंवार को न्यायालय पर ही भरोसा है और न्यायलय का दरवाज़ा खटखटाने की बात कर रहे हैं। अब सवाल यह भी है कि जिला प्रशासन को नुकसान दिखने के बावजूद भी कार्यवाही करने में परेशानी हो रही है। क्या प्रशासन कंपनी के दवाब से ही तो नही टाल रही इस जनहीत के मामले को?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *