चकराता में घायल ट्रक चालक को निकाला सुरक्षित, पहुँचाया अस्पताल।
1 min read
देहरादून : जाड़ी के पास हुए सड़क हादसे को लेकर एसडीआरएफ ने जानकारी देते हुए बताया की “दिनाँक 31.03.2021 प्रातः 06:45 पर थाना चकराता द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि जाड़ी के पास ट्रक एवं कार आपस मे टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
उक्त ट्रक 500 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था जिसमे 02 लोग सवार थे। दोनों व्यक्तियों में एक गंभीर घायल व एक सामान्य घायल था जो स्वयं ही रोड पर आ गया था।
उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम HC संजय नेगी के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर पहुच कर टीम द्वारा उक्त घायल व्यक्ति तक पहुँचकर रोप स्ट्रेचर व वैकल्पिक साधनों द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जिसके पश्चात 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया।“

irontech dolls
реални секс кукли https://bg.yourdoll.com