विधायक गणेश जोशी को दिख रही है 2022 की हार – मनीष गौनियाल
1 min read
देहरादून : सामाजिक कार्यकर्ता पं० मनीष गौनियाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की मसूरी विधायक गणेश जोशी अपनी हार को देखते हुए बौखला गये हैं.. 9 साल से उन्होंने मसूरी विधानसभा को भूमाफिया की विधानसभा बना कर रखा था जैसे-जैसे मैं क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं और जनता की समस्या सुन रहा हूं वैसे-वैसे विधायक को कार्य करने की याद आ रही है.. गौनियाल ने कहा की विधायक जोशी मेरे काम को देख कर घबरा गए हैं.. उन्हें 2022 की हार दिख रही है , कई सालों से सालावाला का पुल दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा था वहां के लोगों ने कई बार विधायक गणेश जोशी को जाल लगाने को कहा पर विधायक ने अनदेखी कर दी, जब मैं वहां क्षेत्र भ्रमण में गया तो वहां क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्या से मुझे अवगत कराया मैंने तत्काल ही वहां जांल का काम शुरू करवा दिया इस दौरान विधायक गणेश जोशी ने मेरा द्वारा कराये जा रहे कार्य को रुकवा दिया और फिर दूसरे दिन वहां एक और दुर्घटना हो गई उसके पश्चात विधायक जोशी ने जाल का काम पूरा करवाया, फिर उसके बाद मैंने कालिदास रोड का मुद्दा उठाया जहां 8 साल से रोड छतरी ग्रस्त थी वहां कई बार दुर्घटना हुई लोगों पर चलना फिरना दुर्लभ हो रहा था लोगों ने कई बार विधायक से रोड बनाने की विनती करी पर विधायक ने अनदेखी की.. और जब मेरे द्वारा वहां क्षेत्र भ्रमण किया गया तो लोगों ने अपनी समस्या बताई.. मैंने वहां मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई उसके कुछ दिन बाद रोड बन कर तैयार हो गई फिर मैंने क्यारा-छरमौली गांव में जाकर भ्रमण किया क्षेत्र वासियों ने मुझे सड़क, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा के बारे में अवगत करवाया आज तक विधायक गणेश जोशी ने यहां कभी ध्यान नहीं दिया और रोड का उद्घाटन कर दिया जो की रोड वहां बनी ही नहीं थी जब मैंने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की जनता की समस्या को उजागर किया तो उसके दूसरे ही दिन विधायक ने वहां पहुंच गए फिर मैंने शिफॉन कोर्ट का मुद्दा उठाया जो कि नगर पालिका अध्यक्ष ने शिफॉन कोर्ट वासियों को जमीन आवंटित करा दी थी पर विधायक अनदेखी कर रहे थे जब यह मुद्दा उठा तो विधायक जोशी दूसरे ही दिन वहां पहुंच गए, मेरे क्षेत्र में मां भद्रकाली मंदिर में विधायक गणेश जोशी द्वारा कई बार शौचालय निर्माण की घोषणाएं की गयी पर वह घोषणाएं बनकर रह गई फिर मैंने जब वहां शौचालय का निर्माण करवाया तब विधायक जोशी भवन बनाने की बात कर रहे हैं… अनार वाला शराब का ठेका खुलवाने में विधायक गणेश जोशी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं का अहम भूमिका रही जब वहां के क्षेत्रवासी धरने पर बैठे हुए थे तब विधायक गणेश जोशी ने वहां पर आकर जनता को आश्वासन दिया कि ठेका नहीं खुलेगा नहीं खुलेगा और ठेके में ताला लगवा दिया उसके दूसरे ही दिन विधायक काठमांडू घूमने के लिए रवाना हो गए उस के दूसरे दिन ठेका खुल गया इसमें विधायक का क्या स्वार्थ था, विधायक जोशी ने हमेशा ही जनता को गुमराह करा है और रोते हुए एक ही बात हमेशा दोहराते हैं कि मैंने गरीबी देखी है जब उन्होंने गरीबी देखी है तो उन्होंने फौज क्यूँ छोड़ी जनता समझ गई है और 2022 में विधायक गणेश जोशी जी को जवाब देने के लिए तैयार है.. पं. मनीष गौनियाल ने कहा की इसी डर से विधायक गणेश जोशी जहां-जहां में कार्य करने जा रहा हूं मेरे पीछे-पीछे कार्य करने पहुंच रहे हैं, मेरा तो खाली एक उद्देश्य है मसूरी विधानसभा का विकास करना और महिलाओं को सशक्त करना युवाओं को रोजगार दिलाना और हर समस्या का समाधान करना मेरे एकमात्र संकल्प यही है.. विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं विनाश का काम किया है इमोशनल ब्लैकमेल कर कर जनता को गुमराह करते रहे हैं जनता 2022 में जवाब देने के लिए तैयार है..
