अवैध फूड वैन के चलने से व्यापारियों में आक्रोश, न रोका गया तो यह शहर के लिए नासूर बनेगा।
1 min read
मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों अवैध रूप से फूड वैन लगाने का काम किया जा रहा है। और यह मालरोड के पास तक पहुंच चुका है अगर इस पर पालिका व नगर प्रशासन ने ध्यान नही दिया तो एक दिन यह भी नासूर बन जायेगा।
पहाड़ों की रानी मसूरी में मसूरी के हर कोने में जहां भी चले जाओ फूड वैन का प्रचलन चल रहा है जो कि अवैध है क्यों कि इनके पास किसी प्रकार की अनुमति नहीं है और अब यह फूड वैन मालरोड के आसपास तक पहुंच गई है। इन दिनों एक फूड वैन हैंपटन कोर्ट मार्ग पर मालरोड के समीप लग गई है जिससे उस मार्ग पर आने जाने वालों को तो परेशानी हो रही रही है वहीं इस प्रथा का प्रचलन शहर के अन्य हिस्सों में लगातार बढ़ रहा है। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि मसूरी में किसी को भी फूड वैन लगाने की अनुमति नहीं है और न दी जायेगी। तथा जहां भी फूड वैन लगी है उन्हें हटाया जायेगा। इस संबंध में व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा है कि पालिका व प्रशासन की लापरवाही के कारण मसूरी के विभिन्न स्थानों पर अवैध फूड वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो कि मसूरी के लिए शुभ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यह भी पटरी वालों की तरह नासूर बन जायेगा। व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने यह भी कहा कि मसूरी के आस पास करीब 18 अवैध फूड वाहन, झडीपानी, भटटा, बार्लोगंज, किंके्रग, बालाहिसार, कैमल्सबैक रोड, हैप्पी वैली, हाथीपांव व मालरोड पर लग चुकी हैं। इन फूड वैनों का आरटीओ के यहां से कोई पंजीकरण नहीं है, वहीं ऐसी वैनों का नंबर टैक्सी का पीली प्लेट का होना चाहिए, फूड वैन के लिए अग्नि शमन विभाग से पंजीकरण होना चाहिए, व उनकी एनओसी होनी चाहिए,नगर पालिका परिषद से स्वीकृति व अनुमति होनी चाहिए, एफएसएसएआई से फूड लाइसेंस होना अनिवार्य है व पर्यटन विभाग से भी पंजीकरण होना चाहिए। इन फूड वैनों के पास ऐसा कोई प्रमाण पत्र नहीं है यह अवैध अतिक्रमण की श्रेणी में आता है और इससे यातायात भी बाधित होता है व जाम लग जाता है जिससे लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि फूड वैन लगने से व्यापारियों में आक्रोश है क्यों कि इसका सीधा असर फल सब्जी, व पक्का भोजन सहित उनके व्यवसाय पर पड़ रहा है। अगर इस पर अंकुश न लगाया गया तो यह पांच पटरी से तीन सौ की तरह अभी 18 से 100 तक हो जायेगी।

Tenderdolls