कांग्रेस ने क्रांति दिवस पर शहीदों को याद किया।
1 min read
मसूरी : शहर कांग्रेस ने भारत छोड़ो दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की व अगस्त क्रांति दिवस मना कर आजादी में योगदान देने वालों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया।
शहर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की बैठक शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें भारत छोड़ो आंदोलन 9 अगस्त कंा्रति दिवस पर शहीदों को याद किया गया व अवगत कराया गया कि देश की आजादी के लिए किसी तरह संघर्ष किया गया व तत्कालीन आजादी आंदोलन में शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी। इस मौके पर अध्यक्ष अमित गुप्ता ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए अगस्त का्रंति के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला व कहा कि आज उन्ही शहीदों के दम पर सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश व देश में अगस्त कं्राति दिवस से कांग्रेस भारत जोड़ों का संकल्प लेकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कांग्रस पूरे उत्साह से मनायेगी व 13से 15 अगस्त पर हर घर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर तिरंगा लगायेगे व पार्टी हर कार्यकर्ता के घर पर तिरंगा पहुंचायेगी। वहीं आहवान किया गया कि तिरंगे को पूरे मान सम्मान के साथ लगाये व उसी सम्मान के साथ 15 अगस्त के बाद उतारें।

इस मौके पर भगवती प्रसाद कुकरेती, राम प्रसाद कवि, रमेश राव, मेघ सिंह कंडारी, महिमानंद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर, भरोसी रावत, माधुरी टम्टा, नागेद्र उनियाल, राजीव अग्रवाल, सुनील पंवार, जयपाल पंवार, विजय आदि मौजूद रहे।

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.