बारिश का पानी बना मुसीबत, मालरोड बनी तालाब, पर्यटक व नागरिको को हुई परेशानी।
1 min read
मसूरी : पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित हो गया। सुबह से ही मौसम खराब रहा व आसमान में बादल छाये रहे लेकिन दोपहर के समय झमाझम मूसलाधार बारिश ने लोगों को जहां के तहां खडे होने पर मजबूर कर दिया। वहीं मालरोड के सौदर्यीकरण कार्य के चलते पूरी मालरोड जलमग्न हो गई जिसके कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पर्यटन नगरी में लगातार बारिश हो रही है। हालांकि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जितनी बारिश हो जाय वह बह जाती है जिससे लोगों को परेशानी नहीं होती लेकिन इन दिनों मालरोड सौदर्यी करण का कार्य चल रहा है जिसके तहत रोड को खोद कर नीचा किया गया है लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बरसात का सारा पानी मालरोड पर भर जाता है व रोड तालाब में तब्दील होने के कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण मालरोड पर पानी भरने के कारण पैदल चलना दूभर हो गया है व लोगों के कपड़े तो खराब हो रहे है जूतों का तो बुरा हाल हो रहा है ऐसे में कई लोग तो हाथों में जूते लेकर चलते नजर आये वहीं वाहनों के चलने से जो छीटे पड रहे हैं उससे और भी परेशानी उठानी पड़ी। जबकि लोक निर्माण विभाग लगातार दावे करता रहा है कि पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जा रही है लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया व आम जनता के साथ ही पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जबकि पानी भरने के बाद लोनिवि ने मजदूर लगा कर नालों को खुुलवाने व पानी को हटाने का कार्य शुरू किया है। वहीं दूसरी ओर अपराहन मौसम खुलने के बाद पर्यटकों ने मसूरी के मौसम का जमकर आनंद लिया।


canadian pharmacies that deliver to the us
online pharmacies without prescription
compare prescription prices
canadian pharmacies that are legit
hims sildenafil
viagra price comparison
trusted canadian pharmacies
prescription meds without the prescription
sildenafil india
express pharmacy
sildenafil cost
cialis generic
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.