मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार दिन तक चलने वाले श्री अन्न महोत्सव 2023 का शुभारंभ।
1 min read
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सर्वे स्टेडियम, हाथीबड़कला में श्री अन्न महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया। चार दिन तक चलने वाले इस श्री अन्न महोत्सव में प्रदेशभर से हजारों किसान प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मिलेट्स पर आधारित विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया एवं कृषि विभाग उत्तराखण्ड की पौष्टिक फसलों पर आधारित पुस्तक ‘‘स्वाद के साथ स्वास्थ्य’’ का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह आयोजन ‘श्री अन्न’ को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। इस तरह के आयोजनों से न केवल मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे किसानों को भी मोटे अनाजों से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्राप्त होंगी। देश में वर्ष 2023 को ’’मिलेट्स ईयर’’ के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन व दूरदर्शिता के कारण ही आज समस्त विश्व हमारे देश की परम्परागत फसलों के महत्व को समझ रहा है। भारत के प्रस्ताव पर ही ’’संयुक्त राष्ट्र संघ’’ ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ’’श्री अन्न’’ केवल खेती या खाने तक सीमित नहीं हैं, जहां ’’श्री’’ होता है वहां समृद्धि भी होती है, समग्रता होती है और विजय होती है। इसलिए प्रधानमंत्री जी ने मिलेट्स को ’’श्री अन्न’’ की संज्ञा दी है।’’श्री अन्न’’ भारत में समग्र विकास का माध्यम बन रहा है इसमें गांव और गरीब जुड़ा है और अब देश का प्रत्येक नागरिक भी इससे जुड़ रहा है। श्री अन्न फसलों में पौषणीय तत्व के साथ-साथ औषधीय गुण भी पाये जाते है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में मिलेट की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहित करने और रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। राज्य के पर्वतीय जिलों के कृषकों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कर रही है साथ ही किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है। इससे न सिर्फ किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है बल्कि मिलेट उत्पादों के उत्पादन हेतु किसान प्रोत्साहित भी हो रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन तथा आम जनमानस के भोजन में सम्मिलित करने हेतु लगभग 73 करोड़ रुपए की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है। जैविक कृषि के साथ-साथ राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन योजना का क्रियान्वयन प्रदेश के 11 जनपदों में इस वर्ष से आरम्भ किया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा 6400 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 796 लाख के कृषि मिशन कार्यक्रम के संचालन की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। राज्य में ’’मुख्यमंत्री प्राकृतिक कृषि योजना’’ तथा नमामि गंगे प्राकृतिक कृषि कॉरिडोर योजना“ द्वारा प्रदेश के अधिक से अधिक कृषि क्षेत्र को प्राकृतिक कृषि के अन्तर्गत आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन किये जाने हेतु नियमित अनुश्रवण एवं नियोजन के लिए “राज्य प्राकृतिक कृषि बोर्ड“ का गठन किया जाना भी प्रस्तावित है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि लोकपर्वों एवं त्योहारों में श्री अन्न को अवश्य शामिल करें।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में प्राचीन काल से ही श्री अन्न की खेती होती थी। देवभूमि उत्तराखण्ड मोटे अनाजों की राजधानी रही है। राज्य में किसानों से मंडुवे को एमसपी पर लेने एवं इसके लिए महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जो इन्सेन्टिव देने की व्यवस्था की गई यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया श्री अन्न के महत्व को समझ रही है। उत्तर प्रदेश में भी पौष्टिक आहारों को तेजी से प्रमोट किया जा रहा है।

प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में मिलेट्स के क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहे हैं। राज्य में अनाजों की उपज बढ़ रही है। किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन कर अच्छा मूल्य मिले इसके लिए राज्य में मंडुवे की एमएसपी 35 रूपये 78 पैसे रखी गई है। किसानों से एमएसपी पर मंडुआ लेने पर महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रति किलो मंडुवे पर 1.50 रुपये इन्सेंटिव की व्यवस्था की गई है। 2025 तक राज्य के सवा लाख बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जैविक खेती के क्षेत्र में भी राज्य में अच्छा कार्य हो रहा है। इसके लिए उत्त्राखण्ड को लगातार दो साल प्रथम पुरस्कार मिला है। ऐरोमा के क्षेत्र में भी राज्य में तेजी से कार्य हो रहे हैं। एप्पल मिशन मिशन में 35 करोड़ एवं कीवी मिशन में 20 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है। 2025 तक मिलेट्स एवं हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में उत्पादन को दुगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, बृजभूषण गैरोला, सुरेश गड़िया, किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत, किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह पुण्डीर, भाजपा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, सचिव कृषि बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम, निदेशक कृषि गौरी शंकर एवं प्रदेश भर से आये कृषक मौजूद थे।

Balanceo dinamico
Sistemas de balanceo: fundamental para el funcionamiento fluido y productivo de las máquinas.
En el campo de la avances avanzada, donde la eficiencia y la confiabilidad del dispositivo son de máxima trascendencia, los dispositivos de calibración tienen un papel vital. Estos sistemas adaptados están diseñados para balancear y regular elementos dinámicas, ya sea en dispositivos de fábrica, vehículos de transporte o incluso en equipos domésticos.
Para los profesionales en mantenimiento de dispositivos y los técnicos, manejar con equipos de ajuste es fundamental para garantizar el funcionamiento fluido y fiable de cualquier mecanismo rotativo. Gracias a estas alternativas avanzadas modernas, es posible limitar notablemente las oscilaciones, el sonido y la tensión sobre los sujeciones, prolongando la longevidad de partes importantes.
Asimismo trascendental es el función que tienen los dispositivos de equilibrado en la soporte al comprador. El asistencia especializado y el mantenimiento continuo usando estos equipos habilitan brindar prestaciones de óptima excelencia, incrementando la agrado de los usuarios.
Para los titulares de empresas, la financiamiento en sistemas de equilibrado y dispositivos puede ser clave para optimizar la eficiencia y rendimiento de sus aparatos. Esto es especialmente significativo para los emprendedores que manejan pequeñas y modestas emprendimientos, donde cada elemento vale.
Asimismo, los aparatos de ajuste tienen una vasta implementación en el área de la prevención y el control de excelencia. Facilitan encontrar potenciales errores, evitando reparaciones caras y averías a los aparatos. Incluso, los información recopilados de estos sistemas pueden utilizarse para maximizar procesos y aumentar la exposición en buscadores de búsqueda.
Las sectores de utilización de los aparatos de ajuste incluyen múltiples sectores, desde la elaboración de ciclos hasta el supervisión ambiental. No influye si se trata de enormes manufacturas manufactureras o pequeños establecimientos de uso personal, los dispositivos de balanceo son esenciales para promover un funcionamiento efectivo y sin riesgo de paradas.
Seamless moving cleaning, made the transition so smooth. Move-in cleaning perfected. Perfect move service.
australia cigerettes
Australian Cigarette Delivery stands as a trusted online tobacco retailer in the nation. Founded in 2024, the service quickly earned customer trust through competitive pricing and fast shipping. The company prioritises customer convenience with: No-cost delivery across the country, no minimum order; Same-day dispatch for orders before 5:00 AM (AET); Discreet packaging with no markings of contents; Flexible payments: USDT.
Why Choose Australia Cig Delivery? A authorised store committed to genuine products at fair prices. All items follow local regulations. Sales for adults 18+ only. The featured labels include a broad selection: the brand — globally respected for refined taste (includes Red); the brand — delicate to cool-flavoured blends; the brand — premium with refined flavour; Dunhill — British-origin with cultured experience; Double Happiness — classic Asian brand with rich aroma.
Common Questions: Delivery times? Orders before 5:00 AM (AET) sent same day. Delivery takes 2–5 business days. Ship abroad? Delivery available only within Australia. Track orders? Tracking number provided via email after shipment. Payment methods? Receive bank transfer. All transactions processed securely. Return policy? Refunds for defects only. Sealed items not returned for change of mind. Cancel orders? Annulled only before execution. Contact service? Accessible seven days. Inquiries via email, replies within hours.
Conclusion: Australia Tobacco Service distinguishes through authenticity and affordability. With day-of processing, no-cost shipping and private packaging, it provides a trustworthy solution for adult smokers. Sales strictly for 18+ persons.