उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ की प्रथम इंडोर खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को मिले पुरस्कार..
1 min read
उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ (मुख्यालय), देहरादून द्वारा आयोजित प्रथम इंडोर खेल प्रतियोगिता–2025 का आज भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता के विजेताओं को महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने पुरस्कार एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग और खेल को दिनचर्या में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम से बढ़ते तनाव को कम किया जा सकता है तथा खेल भावना जीवन में अनुशासन के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक होती है। उन्होंने सूचना कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना करते हुए विभागीय परिसर में बैडमिंटन कोर्ट तैयार कराने हेतु विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
अपर निदेशक श्री आशिष कुमार त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं भविष्य में भी निरंतर आयोजित की जानी चाहिए। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक श्री मनोज श्रीवास्तव एवं श्री रवि बिजारनिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
संघ के महामंत्री श्री अंकित चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि महानिदेशक सूचना की प्रेरणा और मार्गदर्शन से ही इस खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन संभव हो पाया। वहीं संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
पुरस्कार वितरण के दौरान शतरंज प्रतियोगिता में विजेता श्री कैलाश रावत एवं उप विजेता श्री राजेन्द्र सिंह कलूड़ा को सम्मानित किया गया। महिला वर्ग में कैरम सिंगल्स की विजेता श्रीमती आरती बिष्ट एवं उप विजेता सुश्री विदिशा नेगी को पुरस्कार प्रदान किए गए। कैरम पुरुष सिंगल्स में श्री अतुल डिमरी विजेता एवं श्री गजेन्द्र सिंह उप विजेता रहे, जबकि डबल्स श्रेणी में श्री अतुल डिमरी एवं श्री गजेन्द्र सिंह ने प्रथम तथा श्री चेतन कुमार पाण्डेय एवं श्री राम सिंह परजोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि यह इंडोर खेल प्रतियोगिता 12 एवं 14 दिसम्बर, 2025 को सूचना भवन सभागार में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में संघ के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hey, anyone familiar with mm88comn? Trying to find a reliable place for some action. How’s their customer support? Quick payouts a must!