मर्चेंट नेवी कर्मी लापता, राज्य सरकार केंद्र और विदेश मंत्रालय के संपर्क में
1 min read
उत्तराखण्ड निवासी एवं मर्चेंट नेवी में कार्यरत श्री करनदीप सिंह राणा के लापता होने की खबर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए करनदीप सिंह राणा के पिता से दूरभाष पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता व सहयोग का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय के निरंतर संपर्क में है, और करनदीप सिंह राणा की सुरक्षा व शीघ्र सुरक्षित वापसी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ मिलकर आवश्यक कदम उठा रही हैं, ताकि जल्द से जल्द करनदीप जी का पता लगाया जा सके और उन्हें सकुशल स्वदेश लाया जा सके।
परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने करनदीप सिंह राणा के परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि, “सरकार आपकी चिंता और पीड़ा को भलीभांति समझती है तथा हरसंभव प्रयास कर रही है।”
यह मामला पूरे प्रदेश में चिंता का विषय बन गया है, और सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि प्रवासी उत्तराखण्डियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में सर्वोपरि है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.