सुनील सिलवाल बने AMPC (प्रेस क्लब) के अध्यक्ष व सूरत सिंह महासचिव।
1 min read
मसूरी : एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब की वार्षिक आम सभा आयोजित की गई जिसमें वर्षभर की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई व कोषाध्यद्वक्ष ने आय व्यय का बयोरा प्रस्तुत किया। आम सभा के बाद नई कार्यकारणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न किया गया। जिसमें सुनील सिलवाल को अध्यक्ष व महासचिव पद पर सूरत सिंह रावत को चुना गया।
एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब की वार्षिक आम सभा क्लब सभागार में संपन्न हुई जिसमें वर्ष भर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। क्लब अध्यक्ष उपेंद्र लेखवार एवं महासचिव आशीष भटट ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला व कहा कि किन्ही कारणों से वार्षिक पत्रिका नहीं निकल पायी जिसे शीघ्र निकाला जायेगा। बैठक में संशोधन प्रस्ताव पास किया गया कि भविष्य में कार्यकारणी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। बैठक में सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए व सभी सदस्यों ने क्लब की मजबूती व पत्रकार हित के लिए कार्य करने पर भरोसा जताया। वार्षिक आम सभा के बाद नई कार्यकारणी का निर्विरोध चुनाव संपन्न किया गया। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी शूरवीर भंडारी ने नई कार्यकारणी की घोषणा की। जिसमें सुनील सिलवाल अध्यक्ष, सूरत सिंह रावत महासचिव, मोहसिन तन्हा कोषाध्यक्ष, हरीश कालरा उपाध्यक्ष, नरेश नौटियाल सहसचिव, उपेद्र लेखवार संयोजक, व बिजेंद्र पुंडीर, आशीष भटट व दीपक रावत को सदस्य कार्यकारणी बनाया गया। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने सभी सदस्यों का विश्वास व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया व कहा कि सभी के सहयोग से क्लब हित के लिए कार्य किए जायेंगे। इस मौके पर दीपक सक्सेना, राजवीर रौछेला, धमेंद्र धाकड़, अमित गुप्ता सहित पत्रकार मौजूद रहे।

canadian pharmacy rx
online pharmacy no prescription necessary
recommended canadian online pharmacies
canadian pharmacies that are legit
online pharmacies in usa
trust pharmacy canada
2
legitimate online pharmacies
sildenafil citrate 100mg
reputable canadian pharmacy
0
3
1
0
women viagra