January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

Chardham Yatra 2025: केदारनाथ धाम में बढ़ रही तीर्थयात्रियों की संख्या, साढ़े तीन लाख से ज्यादा कर चुके दर्शन

1 min read

चारधाम यात्रा में बाबा केदार के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते एक सप्ताह से धाम में प्रतिदिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। अब तक केदारनाथ धाम में 3.81 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में एक दिन में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 हजार से अधिक है। इसमें सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते एक सप्ताह से केदारनाथ में 20 हजार से अधिक यात्री दर्शन कर रहे हैं। 30 अप्रैल से 18 मई तक चारधाम यात्रा में 9.52 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

तिथि – श्रद्धालुओं की संख्या
12 मई – 21965
13 मई – 21454
14 मई – 21058
15 मई – 22359
16 मई – 21758
17 मई – 21384
18 मई – 24336

 

Spread the love

You may have missed