January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

उत्तराखंड में अलर्ट, चारधाम व हेमकुंड जाने वाले 77 पाकिस्‍तानी श्रद्धालुओं का रजिस्‍ट्रेशन रद

1 min read

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद उत्तराखंड में 30 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी कड़ी में चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले 77 पाकिस्तानी नागरिकों के पंजीकरण तत्काल प्रभाव से रद कर दिए गए हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यह जानकारी दी।

राज्य में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के छात्र पूरी तरह सुरक्षित: धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा को आश्वस्त किया कि यहां पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के छात्र पूरी तरह से सुरक्षित हैं। राज्य सरकार हर स्तर पर उनके सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण कर जम्मू-कश्मीर के छात्रों व प्रबंधन से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री से उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के समन्वय को और सशक्त बनाने को लेकर भी चर्चा की। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने यूपीईएस यूनिवर्सिटी और मायादेवी विश्वविद्यालय सेलाकुई में अध्ययनरत जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं और प्रबंधन से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

Spread the love

You may have missed